पटना। बिहार में आज पांचवें चरण का मतदान जारी है। पांच सीटों पर जिसमें सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण, हाजीपुर है। पांचवें चरण में कुल 80 प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़े हैं। जिसमें 74 पुरुष और 6 महिला प्रत्याशी है। मुख्य मुकाबला एनडीए बनाम इंडिया है. हाजीपुर (सु) सीट पर (लोजपा-आर) के चिराग पासवान और राजद के शिवचंद्र राम के बीच मुकाबला है। सारण पर बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी और आरजेडी की रोहिणी आचार्य, मुजफ्फरपुर सीट पर बीजेपी के राजभूषण निषाद और कांग्रेस के अजय निषाद, सीतामढ़ी सीट पर जेडीयू के देवेश चंद्र ठाकुर और राजद के अर्जुन राय और मधुबनी सीट पर भाजपा के अशोक यादव और आरजेडी के एएए फातमी के बीच कांटे की टक्कर है।
Related Posts
Add A Comment