रांची। लोकसभा चुनाव के छठे चरण में झारखंड के चार लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। राज्य के तीसरे चरण में रांची, गिरिडीह, धनबाद और जमशेदपुर में 25 मई को वोट डाले जायेंगे। रांची जिला प्रशासन ने मतदान को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। वहीं जिला पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किये गये हैं। मतदान को लेकर जिला पुलिस के अलावा अर्द्धसैनिक बल, सीआरपीएफ, जैप, आइआरबी समेत अन्य बलों को भी बुलाया गया है, ताकि मतदान के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी ना हो। वहीं इधर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने को लेकर सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने अति संवेदनशील बूथों का निरीक्षण भी किया।
सुरक्षा के खास इंतजाम
रांची जिले के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में भी सुरक्षा के खास इंतजाम किये गये हैं। इन क्षेत्रों में विशेष बलों की भी तैनाती की गयी है, ताकि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न ना हो। इन क्षेत्रों में पुलिस की गश्ती भी तेज हो गयी है। लोगों को पुलिस की ओर से मतदान के प्रति जागरूक करने का काम भी किया जा रहा है। इन क्षेत्रों में पारा मिलिट्री फोर्स भी तैनात किये गये हैं। इसके अलावा जिला पुलिस और रिजर्व बटालियन की भी अलग-अलग जगहों पर तैनाती की गयी हैण् सभी पुलिस बल के साथ पदाधिकारियों को भी ड्यूटी पर लगाया गया है। फोर्स को उनके मतदान केंद्र पर भेजने के पूर्व उन लोगों को चुनाव आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देश को भी बताया गया है, ताकि ड्यूटी के दौरान पदाधिकारी और जवानों को कोई परेशानी ना हो।