रांची। रेलवे की ओर से वार्षिक इंक्रीमेंट को लेकर बड़ी घोषणा की गयी है। रेलवे बोर्ड की मानें तो अब 30 जून को सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को भी एक जुलाई से लागू होने वाले इंक्रीमेंट का लाभ दिया जायेगा। ये व्यवस्था इस साल से ही लागू की जायेगी। रेलवे बोर्ड की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।
पूर्व की व्यवस्था के अनुसार 30 जून को सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को एक जुलाई को मिलने वाले वार्षिक इंक्रीमेंट का लाभ नहीं मिल पाता था। ऐसे में नयी व्यवस्था लागू होने पर रेलवे कर्मियों को इसका लाभ मिलेगा। रेलवे नियुक्ति की तारीख के आधार पर अपने कर्मचारियों को एक जनवरी और एक जुलाई को तीन प्रतिशत वार्षिक इंक्रीमेंट का लाभ देता है। रेलवे ने ये आदेश कोर्ट के आदेश के बाद जारी किया है। सभी जोन के महाप्रबंधक को आदेश जारी करते हुए 30 जून को सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों को इंक्रीमेंट का लाभ देने का आदेश दिया है। इंक्रीमेंट मिलने से कर्मचारियों को बेसिक सहित पेंशन, ग्रेच्युटीए हाउस रेंट एलाउंसए महंगाई भत्ता सहित अन्य भत्ते भी बढ़े बेसिक के आधार पर मिलेंगे।