मुंबई: डायरेक्टर मिलन लुथरिया की फिल्म बादशाहो रिलीज हो चुकी है और ये बॉक्स ऑफिस पर भी बढ़ियां प्रदर्शन कर रही है. इस फिल्म में अजय देवगन, इमरान हाशमी, इलियाना डी क्रूज, ईशा गुप्ता, संजय मिश्रा, विद्युत जामवाल, शरद केलकर समेत कलाकारों में बढ़ियां अभिनय किया है. वहीं इस फिल्म में महारानी गायत्री देवी की भुमिका निभाने वाली इलियाना डी क्रूज ने बड़ा खुलासा किया है.इलियाना ने खुलासा किया है कि वो फिल्म के सेट पर रोने लगी थी.
इलियाना के मुताबिक वह इस फिल्म की शूटिंग के आखिरी दिन अचानक बच्चों की तरह सेट पर ही रोने लगीं. इलियाना के मुताबिक वो फिल्म के किरदार गीतांजली से इस कदर जुड़ गईं थीं कि वो किरदार को जीने लगी थीं और वो नहीं चाहती थीं कि उनके इस किरदार की शूटिंग खत्म हो. साथ ही उन्होंने कहा कि फिल्म आखिरी सीन भी गीतांजली पर ही आधारित था और ये एक इमोशनल सीन था. जिसे फिल्माने से पहले ही उनके आंखों से आंसू निकल पड़े. वो बहुत इमोशनल और अपसेट हो गई थी. और उन्हें इस तरह से रोता देख अजय देवगन डर गए थे.