धनबाद। धनबाद के कतरास के खरखरी में बिजली संकट को लेकर शनिवार को ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग की गई। बीसीसीएल के खरखरी में बिजली लेने के विवाद में दो पक्षों के बीच शुक्रवार की देर रात को मारपीट हुई थी। यह विवाद पूरी तरह शांत नहीं हुआ था। शनिवार की दोपहर दोनों पक्षों के बीच एक बार फिर पुलिस के सामने ही मारपीट और पत्थर बाजी शुरू हो गई। घटना में पुलिसकर्मी समेत आधा दर्जन लोग चोटिल होने की सूचना है। हवाई फायरिंग से इलाका दहशत से दहल उठा। सूचना पर कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तब जाकर भी नियंत्रित हुई। ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी सहित बाघमारा डीएसपी भी घटनास्थल पहुंचे। घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है।
बता दें कि कोयलांचल में गुरुवार की रात आई आंधी बारिश से गर्मी से लोगों को राहत मिली। लेकिन बिजली व्यवस्था चरमरा गई थी। कई जगह पर पेड़ गिर गए थे। बारिश के बाद गर्मी कम नहीं हुई थी। इस वजह से लोग परेशान थे। शुक्रवार की रात से खरखरी में शुरू हुआ। जो शनिवार को मारपीट, पत्थरबाजी, फायरिंग के रूप में सामने आए।