रांची।तुपुदाना ओपी इलाके में पांच दिनों के बाद ब्लू पौंड में डूबे नाबालिग का शव बरामद कर लिया गया है। रिम्स में शव का पोस्टमार्टम किया गया। मृतक की पहचान अंश अनुग्रह किंडो के रूप में की गयी थी। जानकारी के अनुसार अंश अपने दो दोस्तों अमन कुमार महतो और आशीष हेंब्रम के साथ मंगलवार को ब्लू पौंड में नहाने गया था। इसी क्रम में डूबने से उसकी मौत हो गयी। मृत छात्र ग्रीन गार्डेन हेसाग का रहने वाला था। मृतक हेसाग हटिया स्थित संत चार्ल्स स्कूल में 11वीं का छात्र था।
बालसिरिंग ब्लू पौंड में डूबे नाबालिग का शव पांच दिनों बाद मिला
Previous Articleरांची में सड़क दुर्घटना में एक की मौत, सड़क पर लगाया जाम
Next Article नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
Related Posts
Add A Comment