रांची: राजधानी में जहरीली शराब का कहर दूसरे दिन भी जारी रहा। बुधवार को राष्ट्रीय वॉलिबॉल कोच समेत पांच लोगों की मौत हो गयी। वहीं रिम्स समेत अलग-अलग अस्पतालों में दर्जन भर लोग इलाजरत हैं। दूसरे दिन जहरीली शराब से हुई मौतों का आंकड़ा 15 पहुंच गया है। मृतकों में रांची यूनिवर्सिटी कैंपस में रहने वाले राष्ट्रीय वॉलिबॉल कोच अमित कुमार (35), जैप वन का हवलदार अरविंद ठकुरी (30), सुखदेव नगर इरगू टोली निवासी अरविंद उर्फ बिट्टू यादव (27), नेपाल हाउस के मलेरिया विभाग में कार्यरत किरानी अनीता क्षेत्री (58) और पेशे से चालक लालपुर निवासी संजय कुमार (38) शामिल हैं।
बुधवार को पूरा पुलिस महकमा और उत्पाद विभाग की टीम शहर के अलग-अलग जगहों में छापेमारी करती रही। शराब माफिया प्रहलाद सिंधिया के नामकुम इलाके के सभी ठिकानों पर चार बार छापेमारी की गयी। छापेमारी में जोरार स्थित अवैध फैक्ट्री से हजारों बोतलें शराब पैक करने की बोतल, पैकेट, ब्रांडेड पैकेट, कॉर्क समेत पैकेजिंग के अन्य सामान बरामद किए गये हैं। इधर पुलिस को जांच में पता चला है कि सिंधिया के नकली शराब खपाने में जैप के जवान शामिल हैं।
जैप जवान समेत तीन भेजे गये जेल : पुलिस ने दो 258 बोतलों के साथ गिरफ्तार किये गये तीन आरोपियों को जेल भेज दिया है। इसमें जैप हवलदार 409 गौतम थापा के घर से 240 बोतल शराब बरामद हुई थी। उसके भाई उमेश गुरुंग उर्फ बौना को भी गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा किराना दुकान में शराब बेचनेवाले इंद्रभान थापा भी गिरफ्तार हुआ था। तीनों को जेल भेज दिया गया है।
सिंधिया का पूर्व चालक हिरासत में : शराब माफिया प्रह्लाद सिंधिया के पूर्व चालक प्रकाश को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस ने उसे डोरंडा के घाघरा से उठाया है। पुलिस उससे सिंधिया के ठिकानों और शराब सप्लाई किये जानेवाले क्षेत्र की पूछताछ कर रही है। हालांकि प्रकाश ने सिंधिया का काम छोड़ देने की बतायी है। उसका कहना है कि डेढ़ वर्ष पहले शराब के साथ पकड़ा गया था। इसके बाद से वह सिंधिया का काम छोड़ चुका है।