भागलपुर। भागलपुर के सिटी एसपी श्रीराज ने गुरुवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि बीते 17 अप्रैल की रात्रि में नाथनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत चौकी नियामतपुर के रहने वाले निरंजन कुमार को बंगाली टोला में अज्ञात लोगों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
इस मामले में दो शूटर सुशील कुमार मंडल को मुंगेर से और दूसरे संजय मंडल को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। साथ ही घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद किया गया। उल्लेखनीय हो कि इस कांड में एक व्यक्ति को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चूका है।