आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। इडी ने रांची के जमीन कारोबारी शेखर कुशवाहा को गिरफ्तार किया है। वह गाड़ी गांव का रहनेवाला है और बहुचर्चित जमीन घोटाला मामले का आरोपी है। उस पर आरोप है कि फर्जी दस्तावेज के सहारे उसने चेशायर होम रोड में 4.83 एकड़ जमीन को बेचने की कोशिश की थी। इसी मामले में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन जेल में बंद हैं। इडी ने इस मामले में पूछताछ के लिए एक महीने पहले शेखर और उसकी पत्नी को समन भेज कर बुलाया था, लेकिन वह पेश नहीं हुआ। इसके बाद इडी ने गिरफ्तारी का वारंट हासिल किया और बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। इडी के अनुसार शेखर कुशवाहा उर्फ शेखर महतो ने कई भूखंडों का सौदा फर्जी कागजात बनवा कर किया था।