लाइफस्टाइल डेस्क: खाने के काम में आने वाली शकरकंद यों तो अपने कई गुणकारी फायदों के चलते खूबसूरती के साथ आपकी सेहत के लिए भी फायदेमंद बताई गई है। नवरात्रि के दिनों में ज्यादातर लोग इसका सेवन करते हैं जो स्वाद के साथ-साथ शरीर को एनर्जी भी देती है। शकरकंद में काफी मात्रा में फाइबर, एंटी-ऑक्सीडैंट, विटामिन और लवण तत्व पाए जाते हैं जो शरीर को कई तरह से फायदा पहुंचाते हैं। इसलिए इसका खाने में इस्तेमाल करना आपकी सेहत के लिए फायदेमंद बताया है । इसको खाने के इस्तेमाल से आप कई बीमारयों से अचूक फायदों को प्राप्त कर सकते है।
तो चलिए जानते है शकरकंद से सेहत को होने वाले इन बेहतरीन फायदों को जो सेहत के लिए है लाभकारी..
शकरकंद खाने से शरीर में ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है जो डायबिटीज के रोगी के लिए फायदेमंद है। ऐसे में मधुमेह के रोगियों को शकरकंद खाना सेहत के लिए फायदेमंद है।
शकरकंद खाने से शरीर में कोलेस्ट्रोल लेवल संतुलित रहता है जो हैल्दी हार्ट के लिए बहुत जरूरी है। इसके साथ ही शकरकंद के सेवन से ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है।
यह आपकी आंखों की रोशनी के लिए फायदेमंद है। आजकल कम उम्र के लोगों की आंखों की रोशनी कम हो जाती है। ऐसे में उन्हें शकरकंद का सेवन करना चाहिए जो आंखों की रोशनी तेज करने में फायदेमंद होती है।
अगर आप झुर्रियों की प्रोब्लम से परेशान है तो शकरकंद खाना आपके लिए फायदेमंद है। इसमें मौजूद बीटा-कैरोटीन शरीर में फ्री रैडिकल्स से लड़ता है और चेहरे पर जल्दी झुर्रियां नहीं पड़ती।
यह आपके तनाव की प्रोब्लम को दूर करते है। शकरकंद खाने से शरीर में स्ट्रैस हार्मोन लेवल कम होता हैं जो आपकी तनाव सबंधी इस प्रोब्लम को दूर करता है।