गिरिडीह। दुकान बंद कर अपने घर जा रहे एक युवक का अपहरण कर लिया गया। अपहरण की यह घटना गिरिडीह जिले के देवरी थाना इलाके के चतरो बाजार से की गयी। फिरौती के लिए हुए इस अपहरण की जानकारी मिलते ही गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा की टीम ने त्वरित कार्रवाई की। अंतत: पुलिस ने युवक को सकुशल बरामद कर लिया। जिस युवक की बरामदगी की गयी है, उसका नाम पंकज दास है जो चतरो का रहनेवाला है।
ऐसे हुई घटना
दरअसल गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा को फोन आया। फोन करनेवाले ने खुद का नाम लक्ष्मण दास बताया। एसपी को यह बताया कि वह ग्रामीण चिकित्सक है और उसका दुकान चतरो बाजार में है। रात लगभग 9 बजे उसका पुत्र पंकज दास दुकान बंद कर बाइक से घर आ रहा था। इसी बीच उसके पुत्र का बाइक समेत अपहरण कर लिया गया है और फिरौती की मांग की जा रही है।
दो इंस्पेक्टर के साथ चार थानेदार की टीम गठित
मामले को एसपी ने गंभीरता से लेते हुए तुरंत ही युवक को सकुशल बरामद करने के लिए आगे की कार्रवाई शुरू की। एक तरफ युवक का डिटेल लेते हुए टेक्निकल टीम को एक्टिव किया गया। वहीं मुफ्फसिल थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक श्याम किशोर, जमुआ सर्किल के इंस्पेक्टर प्रमोद सिंह, देवरी थाना प्रभारी सोनू साहू, जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत, धनवार थाना प्रभारी नंदू पाल, हीरोडीह थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार की अलग अलग टीम बनायी गयी। सभी छह टीम को पुलिस बल के साथ युवक को सकुशल बरामद करने और अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा एसपी ने अपने क्यूआरटी को भी क्षेत्र में भेजा और पूरे मामले की मॉनिटरिंग शुरू की।