दल्ली राजहरा। जन मुक्ति मोर्चा ; द्वारा शोषणमुक्त छत्तीसगढ़ के स्वप्नदृष्टा शहीद कॉण् शंकर गुहा नियोगी के शहादत की स्मृति में 7 दिवसीय शहीद सप्ताह के दूसरे दिन मोटरसाईकल रैली द्वारा शहीद कॉण् शंकर गुहा नियोगी के ऐतिहासिक शिक्षा के लिए संघर्ष करो कार्यक्रम नारे के साथ आरंभ किये गये मेंहनतकशो के बच्चो के लिए मेंहनतकशो का अपना शिक्षा कार्यक्रम को समर्पित किया गया।
शहीद शंकर गुहा नियोगी शोषण पर आधारीत राजनीति.सामाजिक.आर्थिक व्यवस्था को खत्म कर शोषण विहिन व्यवस्था के निर्माण के लिए स्वालंबी और आत्मनिर्भर बनाने वाली शिक्षा पद्धति और सभी के लिए समान शिक्षा व्यवस्था विशेषकर मेंहनतकश वर्ग के लिए ऐसी शिक्षा व्यवस्था के महत्व को आरंभ सें महसुस कर रहे थे।
जन मुक्ति मोर्चा ;द्वारा शहीद नियोगी के क्रांतिकारी शिक्षा के लिए संघर्ष करो कार्यक्रम की स्मृति में शहादत स्थल से विशाल मोटरसाईकल रैली निकाल कर पुरे शहर में भ्रमण करते हुए स्वालंबी और आत्मनिर्भर बनाने वाली शिक्षा सभी के लिए समान शिक्षा पद्धति समान शिक्षा सुविधा की मांग करते हुए शिक्षा जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया।
मोटरसाईकल रैली द्वारा शिक्षा जागरुकता कार्यक्रम में जन मुक्ति मोर्चा जन खदान श्रमिक संघ प्रगतिशील ग्रामीण शिक्षा समिति नवजनवादी लोक सांस्कृतिक मंच नवा बिहान नवजनवादी छात्र संगठन जन साहित्य परिषद् शहीद सुदामा स्पोर्ट्स क्लब के पदाधिकारी कार्यकर्ता सदस्यगण उपस्थीत थे।