रांची । झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने मंगलवार को झारखंड बीजेपी में जारी अंतर्कलह पर जमकर तंज किया। रांची सांसद सह केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ के झारखंड दौरे को लेकर सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि उन पर अब भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकतार्ओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अतिरिक्त जिम्मेदारी है। सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि झारखंड में बीजेपी नेताओं की सुरक्षा पर बड़ा सवाल है। जहां भी उनकी समीक्षा बैठक होती है वहां विधि-व्यवस्था का संकट पैदा हो जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में दुमका और देवघर में जो कुछ हुआ, वह काफी वीभत्स है। देवघर विधायक के साथ गोड्डा सांसद से संपर्क रखने वाले आपराधिक किस्म के लोगों ने गाली गलौच और मारपीट किया।
उक्त घटनायें बताती हैं कि बीजेपी का चाल, चरित्र और चेहरा क्या है। ये अब वह बीजेपी नहीं रही। केंद्रीय नेतृत्व में भी इसका असर दिख रहा है। चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति इसका प्रमाण है। हिमंता बिस्वा सरमा की भाषा उन्मादी है!
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बीजेपी ने झारखंड के चुनाव प्रभारी के रूप में शिवराज सिंह चौहान की नियुक्ति की है। हिमंता बिस्वा सरमा सह प्रभारी नियुक्त किए गये हैं। हिमंता के बयानों में उन्माद दिखता है। यही हाल बीजेपी के कार्यकतार्ओं का है। अपने ही नेताओं को गाली-गलौच करते हैं। समीक्षा बैठकों में हिस्सा लेने पहुंचे नेताओं संग धक्का-मुक्की की जाती है। राज्यसभा सांसद आदित्य साहू के साथ दुमका में बीजेपी के ही कार्यकतार्ओं ने धक्का-मुक्की कर दी। गढ़वा से गये बालमुकुंद सहाय संग गाली-गलौच किया। सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बीजेपी के अपने कार्यकतार्ओं को ट्रेनिंग देकर बैठकों में लाना चाहिए कि कैसे व्यवहार किया जाता है।
बीजेपी के निर्वाचित विधायक-सांसद सुरक्षित नहीं हैं, उनको अपने कार्यकतार्ओं से ही खतरा है- सुप्रियो भट्टाचार्य
Previous Articleसीता सोरेन के लिए घड़ियाली आंसू बहा रही झामुमो : प्रतुल शाहदेव
Next Article जेपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 22 जून से
Related Posts
Add A Comment