भोपाल। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) कंपनी के डायरेक्टर फाइनेंस के पद पर राजेश कुमार द्विवेदी को नियुक्त किया गया है। द्विवेदी को चार माह पहले साक्षात्कार में चयन किया गया था लेकिन तब लोकसभा की आदर्श चुनाव आचार संहिता एवं अन्य समस्याओं के कारण उनकी तैनाती नहीं हो सकी थी। वह 31 जनवरी 2028 तक भेल दिल्ली कारपोरेट में डायरेक्टर फाइनेंस के पद पर रहेंगे।