रांची। झारखंड में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने तंज कसा है। इसे लेकर राज्य में सत्तारूढ़ झामुमो, कांग्रेसए राजद से झारखंड विधानसभा में विपक्ष के विधायक को उप सभापति बनाये जाने की मांग की है। इस संबंध में सोशल मीडिया के जरिये भी अपनी मंशा जाहिर की है। कहा है कि दोहरा चरित्र कांग्रेसियों की प्रमुख नीति है।
इसके बाद अमर बाउरी ने मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और झामुमो-कांग्रेस-राजद की सरकार से आग्रह किया है कि झारखंड विधानसभा में उप सभापति के पद पर अविलंब विपक्ष के विधायक को निर्वाचित किया जाये। इस फैसले में देरी ना करें। इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि दूसरों पर तोहमत लगाने से पहले अपने गिरेबां में झांक कर देखो। आखिर हुजूर यह हालत क्यों बनी। दूसरों की पकी हुई फसल को काटकर अगर अपने खेत पर ले जाओगे, तो परिणाम ऐसे ही निकलेंगे।