रांची। एक बाद फिर से आइपीएस के पोस्टिंग की तैयारी शुरू हो गयी है। सूचना है कि आने वाले कुछ ही दिनों में कई आइपीएस अधिकारियों का तबादला होना है। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गयी है। तबादले की चर्चाओं के बीच अभी से कई अधिकारियों ने अपने लिए पैरवी लगानी भी शुरू कर दी है। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार राज्य में विधि व्यवस्था को लेकर गंभीर है। ऐसे में बेहतर परिणाम नहीं देने के वाले कई आइपीएस अफसर बदले जायेंगे। ऐसे अधिकारियों के काम की समीक्षा की जा रही है। जानकारी के मुताबिक प्रमोटी आइपीएस अधिकारियों को और भी जिलों का जिम्मा मिल सकता है।