-सरकार बनते ही छह माह में ओबीसी को अधिकार: सुदेश
-ओबीसी एकता अधिकार मंच का खुला केंद्रीय कार्यालय
रांची। आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने कहा कि झारखंड की बड़ी आबादी के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही है। राज्य सरकार ने चुनावी घोषणा में वादा किया था कि जैसे ही सरकार में हम आयेंगे, छह माह के अंदर ओबीसी समाज का अधिकार देने का काम करेंगे, लेकिन सरकार के विदाई वर्ष में भी इस राज्य के ओबीसी समाज के साथ लॉलीपॉप दिखाने का काम किया गया। वह रविवार को ओबीसी एकता अधिकार मंच के अरगोड़ा स्थित केंद्रीय कार्यालय के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इस सरकार में बैठे मंत्री और मुख्यमंत्री केवल घोषणाएं करते हैं। धरातल पर एक भी काम नहीं हो रहा है और ओबीसी समाज को छला जा रहा है। हम ओबीसी समाज की लड़ाई को मजबूती के साथ विधानसभा में रखने का काम करेंगे। ओबीसी समाज के लोगों से आग्रह करते हैं कि इस लड़ाई को मजबूती के साथ लड़े, ताकि ओबीसी समाज का हक अधिकार मिल सके।
ओबीसी समाज के साथ कंधों से कंधा मिलाकर चलेंगे: संजय सेठ
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि ओबीसी समाज के साथ हम कंधों से कंधा मिलाकर चलेंगे। ओबीसी समाज की हर लड़ाई में मजबूती के साथ खड़ा रहेंगे।
ओबीसी के साथ खड़ा हूं: जयसवाल
विधायक नवीन जयसवाल ने कहा कि ओबीसी एकता अधिकार मंच के साथ हर मौके पर खड़े रहेंगे। जहां भी जरूरत होगी, वहां मंच को मेरा सहयोग और समर्थन मिलेगा। राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने ओबीसी एकता अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद और मंच के पदाधिकारियों के कार्यों को सराहना की।
न्याय यात्रा रथ को किया रवाना
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और सुदेश कुमार महतो ने ओबीसी एकता अधिकार सह न्याय यात्रा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। न्याय यात्रा रथ राज्य के सभी जिलों में प्रखंड स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक ओबीसी समाज को जगाने का कार्य करेगा।
ओबीसी समाज की आवाज बुलंद होगी: ब्रह्मदेव प्रसाद
ओबीसी एकता अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद ने कहा कि पूरे प्रदेश में ओबीसी समाज के लोगों को जागने के लिए गैर राजनीतिक संगठन ओबीसी समाज का गठन किया गया है। ओबीसी एकता अधिकार मंच का एकमात्र उद्देश्य ओबीसी समाज के हकए अधिकार की लड़ाई को मजबूती देने के लिए राज्य के 24 जिले में ओबीसी समाज का संगठन खड़ा कर ओबीसी समाज के आवाज को बुलंद करना है।