नई दिल्ली। अमेरिकन कार कंपनी जीप ने भारत में अपनी कंपास एसयूवी को इस वर्ष जुलाई में लॉन्च किया था। अब जीप भारत में अपनी इस कार के पेट्रोल वेरिएंट की डिलवरी भारत में दिवाली से शुरू करने जा रही है। ज्ञातव्य है कि कंपास एसयूवी जीप की पहली मेड-इन-इंडिया कार है। कंपास के डीजल वेरिएंट की डिलीवरी तो अगस्त में ही शुरू हो गई थी लेकिन पेट्रोल वेरिएंट की डिलीवरी दिवाली से शुरू होगी। इसके डीजल वेरिएंट की अब तक करीब 2,000 यूनिट डीलिवर की जा चुकी हैं।
ज्ञातव्य है कि जीप ने अपनी कंपास एसयूवी को भारत में 3 मॉडल ट्रिम स्पोर्ट, लॉन्ग्टिट्यूड और लिमिटेड के साथ उतारा है। भारत में इसे 2-व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। वहीं इस कार की प्री-बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है। इसका बुकिंग अमाउंट 50 हजार रुपए रखा गया है। भारत में इसकी डिलीवरी दिवाली बाद शुरू होगी।