रांची। रांची के मोरहाबादी में आयोजित भाजपा युवा मोर्चा के आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि झारखंड युवाओं के नेतृत्व में फिर एक उलगुलान के लिए तैयार है। जिन युवाओं को ठगकर यह जुल्मी सरकार सत्ता में आयी, उस सरकार को यह डर दिखाना जरूरी था। यह डर अच्छा है हेमंत जी, आप संगीनों के साये में कटीले तार लगाकर एक बुजदिल की तरह सीएम आवास में बैठे हुए हैं और राज्य के युवा सड़क पर संघर्ष कर रहे हैं। युवा आपके और आपके प्रशासन के रोकने से रुकने वाले नहीं हैं और मैदान में लाखों की उपस्थिति आपकी सरकार का भविष्य बताने के लिए काफी है। इस सरकार को तो बांग्लादेशी घुसपैठियों से प्यार है लेकिन झारखंड के युवाओं को फटकार है। राज्य का युवा जब आपकी घोषणा के अनुसार 5 लाख नौकरी, बेरोजगारी भत्ता की मांग करते हैं, अनुबंध कर्मी स्थायीकरण की बात करते हैं, परीक्षा में गड़बड़ी की सीबीआइ जांच की मांग किया जाता है तब सरकार कुंभकर्णी निंद्रा में सोई हुई है। इस सरकार ने नौकरियां नहीं दी, जो दी भी उसके पद को बेचने का काम किया गया।
सीजीएल हो, जेइ, नेट की परीक्षा हो, जेटेट, जेपीएससी, जेएसएससी की परीक्षा हो सारे को बेचने का काम किया है। झारखंड छोड़कर कहीं देखने को नहीं मिलेगा कि 100 में 252 अंक अभ्यर्थी को प्राप्त होता हो। जेपीएससी की परीक्षा को जांचने के लिए घंटी आधारित शिक्षकों को जांच की जिम्मेवारी दे दी गयी। यह युवा विरोधी सरकार है। इस सरकार को डॉ मुश्ताक अहमद नहीं दिखता जो यहां अलकायदा का मॉड्यूल लागू करने की कवायद में जुटा रहा। कई आतंकी पकड़े गये। इस सरकार को गाय बथान का दानदू हेंब्रम नहीं दिखता, केकेएम कॉलेज में आदिवासियों छात्रों को पीटा गया यह नहीं दिखता, करमा उरांव के जमीन पर मस्जिद बन रही है यह नहीं दिखता। पारा शिक्षक सरकार से अधिकार मांगने आते हैं तो इनपर लाठियां बरसायी जाती हंै। सरकार को भाजपा युवा मोर्चा की आक्रोश रैली दिखती है जो सरकार की वादा खिलाफी को लेकर जवाब मांगने आये हैं। हम बिरसा, सिदो कान्हू की धरती से हैं, हम कंटीले तारों से डरने वाले नहीं हैं। आप कितना भी ताकत लगा लीजिये, ये युवाओं का जनसैलाब रुकने वाला नहीं है। आगामी चुनाव में कमल का बटन दबाकर आपकी सरकार को उखाड़ कर फेंक देंगे, आपके तार और बेरिकेटिंग को इसी प्रकार राज्य के युवा उखाड़ फेंकेंगे।