वैसे तो नशा किसी भी चीज का हो खराब है लेकिन सिगरेट और शराब का नशा इंसान के लिए सबसे ज्यादा हानिकारक है। एक बार इंसान इस नशे की जद में आ जाता है तो आसानी से निकल पाना बहुत मुश्किल होता है। कई बार सिगरेट और शराब का नशा छुड़वाने के लिए लोग नशा मुक्ति केंद्र तक जाते हैं। लेकिन आपको इसकी जरूरत नहीं क्योंकि आज हम आपको सिगरेट और शराब का नशा छोड़ने का घरेलू तरीका बताने जा रहे हैं
सिगरेट और शराब का नशा छोड़ने के लिए आपको एक विशेष प्रकार की दवाई बनानी पड़ेगी जिसके लिए आपको किसी हकीम की जरूरत नहीं, आप इस दवाई को घर में ही अपने से बना सकते हैं। बस आपको जरूरत है तो 100 ग्राम अदरख, 2-3 नींबू और थोड़ा सा सेंधा नमक की।
आइये अब आपको बताते हैं कि ये दवाई बनेगी कैसे
-सबसे पहले अदरक को छील कर उसके पतले और छोटे-छोटे टुकड़े कर लें।
-इसके बाद इस पर सेंधा नमक और नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
-मिक्स करने के बाद तैयार मिश्रण को धूप में सूखने के लिए रख दें।
-जब अदरक के टुकड़े अच्छी तरह सूख जाएं तो इन्हें किसी एयर टाइट डिब्बे में रख दें।
आगे जानिये- ऐसे करें इस दवाई का इस्तेमाल
-इसे उस व्यक्ति को चूसने के लिए कहें, जिनका नशा आप छुड़वाना चाहते हैं।
-सिगरेट या शराब की तलब लगने पर उन्हें अदरक का टुकड़ा मुंह में रखने के लिए दें।
-इससे नशे की आदत खत्म हो जाएगी और कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा।
-इसका प्रयोगए के दो-तीन सप्ताह में ही असर दिखने लगेगा