नई दिल्लीः स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी ने पहले ही स्मार्टफोन की बाजर में तहलका मचा चुकी है, इसके बाद अब कंपनी ने अपना एक और बजट स्मार्टफोन रेडमी 5A को लॉन्च किया है, कंपनी यह फोन फिलहाल घरेलू बाजार में ही लॉन्च किया है।
कंपनी का नया फोन रेडमी 5A पुराने वाले स्मार्टफोन रेडमी 4A का सक्सेसर वर्जन है, नए फोन को मेटल जैसी मैट बॉडी से लैस किया है, जिसका वजन 137 ग्राम का है। इस फोन की एक सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसका बैटरी 8 दिन तक चलेगा, ऐसा कंपनी ने दावा किया है।
कंपनी के अनुसार नए फोन की कीमत चीनी बाजार में 599 युआन यानी करीब 6,000 रुपये के आसपास है, इस फोन के लिए चीनी बाजार में सोमवार से प्री-ऑर्डर कराया जा सकता है। इससे पहले आइए जानते हैं फोन के कुछ खास फीचर्स को…
रेडमी 5A में 720×1280 पिक्सल रिजल्यूशन के सथ 5 इंच की स्क्रीन दी गई है
इस फोन में 1.4GHz क्वार्ड कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है
इस फोन में 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी की मौमोरी दी गई है
जरूरत के अनुसार इसके स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है
इस फोन में 13 MP का रियर कैमरा दिया गया है, जबकि 5 MP का फ्रंट कैमरा है
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE , जीपीआरएस, Wi-Fi जैसे ऑप्शन भी है
यह फोन MIUI 9 ओएस पर रन करता है
इस फोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है