एक महिला ने अपने पति पर कोलकाता ले जाकर देह व्यापर गिरोह के हाथों बेच देने का आरोप लगाया है. हालांकि पीड़ित महिला किसी तरह उनके चंगुल से भाग निकली. मामला बिहार के वैशाली के महुआ का है.
दरअसल, पूरा मामला दहेज प्रताड़ना से जुड़ा हुआ है. परिजनों का कहना है कि दहेज प्रताड़ना मामले को लेकर ससुराल वालों पर पहले से केस दर्ज है लेकिन सुलह के नाम पर पति ने झांसा देकर महिला को अपने साथ घर ले गया. उसके बाद कोलकाता ले जाकर उसे बेच दिया.
पीड़ित महिला ने ईटीवी को बताया कि 2015 में उसकी दिलीप महतो के नाम के व्यक्ति से शादी हुई थी लेकिन वो उसे कोलकाता लेकर बेचकर वो भाग आया. मेेरे पास एक भी पैसा नहीं था. वो मेरे बच्चे को भी वापस नहीं दे रहे थे. बाद में वो किसी तरह भागने में कामयाब हो गई.