सरना धर्म कोड को लागू कराने के लिए भाजपा से लड़ाई लड़नी होगी
आजाद सिपाही संवाददाता
घाघरा। मंईया सम्मान यात्रा सह सभा का आयोजन सोमवार को प्रखंड के आदर गांव में किया गया। उक्त कार्यक्रम में कृषि मंत्री दीपिका सिंह पांडेय, महिला बाल विकास मंत्री बेबी देवी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन मुख्य रूप से शामिल हुर्इं। जहां मंत्री दीपिका सिंह पांडे ने गोगो दीदी योजना की खामियों को बताते हुए कहा कि भाजपा वाले प्रदेश की भोली-भाली महिलाओं को ठगने का काम कर रहे हैं। जैसे 15 लाख रुपये आपके खाता में नहीं आये, ठीक उसी तरह गोगो दीदी योजना के नाम से भरे जाने वाला फॉर्म को कचरे के डब्बे में डाल दिया जायेगा।
कल्पना सोरेन ने कहा
वहीं मौजूद गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने सभा में मौजूद लोगों को मंईयां सम्मान योजना के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि हमारे प्रदेश की आधी आबादी को 12000 रुपये प्रतिवर्ष सीएम हेमंत सोरेन द्वारा दिया जा रहा है। ऐसा पहली बार हुआ है कि हमारी प्रदेश की महिलाओं को उनके हक का सम्मान देने का काम प्रदेश में हुआ है। यह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दूरगामी सोच का ही परिणाम है कि आज महिलाओं को 12000 रुपये प्रति वर्ष देकर उन्हें उचित सम्मान देने का काम हो रहा है। साथ ही बीजेपी पर तंज करते हुए कल्पना सोरेन ने पूछा कि आज तक बीजेपी वालों ने हमारी झारखंड की महिलाओं के लिए क्यों नहीं सोचा। यहां तक कि हमारे सीएम जब भी प्रदेश की जनता के लिए बेहतर योजना लेकर आते हैं तो विरोधियों की पीआइएल गैंग द्वारा पीआइएल लगा कर जनता के हित वाली योजनाओं को धरातल पर उतारने से रोकने का प्रयास किया जाता है। लेकिन हमारे सीएम हेमंत सोरेन इन विरोधियों का जनता के बीच बेहतर योजना लाकर करारा जवाब देने का काम कर रहे हैं। साथ ही कल्पना सोरेन ने सरना धर्म कोड को लागू नहीं होने देने के लिए भाजपा को जिम्मेवार बताते हुए कहा कि सरना धर्म कोड को लागू कराने के लिए भाजपा से जोरदार लड़ाई लड़नी होगी। ताकि आदिवासियों को हक, पहचान और भाषा को मजबूती मिल सके। श्रीमती सोरेन सभा में मौजूद लोगों को हेमंत सोरेन की जेल जाने वाली बात को बताते हुए कहा कि भाजपा वाले षड्यंत्र के तहत झूठे केस में हमारे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल में डालने का काम किया। लेकिन हमारे कानून और संविधान में यह ताकत है कि सच को सच और झूठ को झूठ कर न्याय दिलाये। जिससे कि हमारे सीएम जेल से बाहर निकल आये। साथ ही इसका परिणाम यह हुआ कि बीते लोकसभा चुनाव में इस क्षेत्र की पांचों लोकसभा सीट को महागठबंधन की झोली में डाल कर प्रदेश की जनता ने भाजपा को उचित जवाब देने का काम किया। सभा को संबोधित करने से पूर्व कल्पना सोरेन ने बिरसा मुंडा, सिदो कान्हू जैसे वीरों को नमन करते हुए अपनी भाषण की शुरूआत की। साथ ही आदर में हुए उक्त कार्यक्रम स्थल की सुंदरता का बखान कर खूब तारीफ की। इस मौके पर प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष बॉबी भगत, प्रमुख सविता देवी, वरिष्ठ कांग्रेसी कृष्णा कुमार लोहरा, गुमला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, घाघरा बीडीओ दिनेश कुमार, अंचल अधिकारी आशीष कुमार मंडल, थाना प्रभारी तरुण कुमार, पशुपालन प्राधिकारी सीमा एक्का, शिक्षा विभाग की बीपीओ पुष्पा टोप्पो सहित प्रखंड प्रशासन पुलिस के जवान सहित ग्रामीण मौजूद थे।
जिग्गा सुसारण होरो ने कहा
सिसई विधायक जिग्गा सुसारण होरो ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने पीएम आवास योजना को रोक दिया। इसीलिए हमने प्रदेश की बेघर जनता के लिए अबुआ आवास योजना लेकर आये और बेघर या कच्चे मकान वाले जनता को तीन कमरे का पक्का मकान देने का काम किया।
भूषण तिर्की ने कहा
वहीं गुमला के विधायक भूषण तिर्की ने कहा आज कल्पना सोरेन हमारे बीच उपस्थित हैं। हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की धर्मपत्नी के नाते यह देखने आयीं कि मंईया सम्मान योजना से आखिर हमारी माताएं प्रसन्न हैं ना और आप सबों की भरपूर उपस्थिति और चेहरे पर मुस्कुराहट से लाया गया कि मंईयां सम्मान योजना सफल है। भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पेट में दर्द हो रहा है कि वे झारखंड के डेमोग्राफी को चेंज नहीं कर पा रहे हैं।