लंदन: संगीतकार एल्टन जॉन लोगों में एचआईवी व एड्स के खिलाफ लड़ने को लेकर जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं। फीमेल फर्स्ट की खबर के अनुसार, 69 वर्षीय ग्रैमी अवॉर्ड विजेता गायक ने एक ब्लॉग लिखा है, जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे उनकी संस्था और अमेरिकी राष्ट्रपति की एड्स राहत के लिए आपातकालीन योजना संयुक्त रूप से दुनियाभर में एचआईवी क्लिनिकों को चलाने में मदद कर रहे हैं। उन्होंने लिखा है, ‘‘विश्व एड्स दिवस 2016 पर, इसकी पहली सफलता मनाने में गर्व महसूस कर रहे हैं। वर्तमान तक एचआईवी क्लिनिक खोलने और उन्हें चलाने वाले एलजीबीटी कार्यकर्ताओं की रक्षा हेतु नौ देशों में 24 अनुदान दिए गए हैं।’’
उन्होंने लिखा, ‘‘इस काम की बहुत ही सख्त जरूरत है। बहुत कम समय में, 235 से भी ज्यादा आवेदन मिले हैं। प्रत्येक आवेदन के अनुरोध से यह बिल्कुल स्पष्ट होता है कि कैसे एलजीबीटी समुदाय के मानवाधिकारों का उल्लंघन एड्स के खात्मे की राह में बाधा बनता है। अब समय आ गया है कि सभी नेता और समाजसेवी साथ मिलकर एलजीबीटी समुदाय के साथ जुड़ी प्रतिकूल भावनाओं, भेदभाव और हिंसा को दूर करें, क्योंकि यह सभी मिलकर एड्स को बड़ी महामारी का रूप दे रहे हैं।’’ गायक ने इस बारे में भी बात किया कि कैसे भेदभाव होने के डर से एलजीबीटी समुदाय के कई लोग अस्पतालों और क्लिनिकों तक जाने से डरते हैं।