पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को बिहार कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में कुल 22 महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
मुख्यमंत्री द्वारा बिहार में कृषि समन्वयकों का मानदेय बढ़ाने का फैसला किया गया। डॉक्टरों के रिटायरमेंट की उम्र को बढ़ाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही वर्ष 2018 का सरकारी कैलेंडर जारी किया गया है तथा सरकारी छुट्टी में दो दिनों की कटौती की गई है।