अररिया। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर विश्व मानवाधिकार दिवस को लेकर अररिया जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से सिविल कोर्ट प्रांगण में बुधवार को महिलाओं के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार अररिया गुंजन पांडेय ने की। कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से अनुशंसित शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले दस महिलाओं को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटों देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुंजन पाण्डे ने बताया कि इस दिन 1948 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने मानव अधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा को अपनाया था। तब से हर साल दुनिया भर में मानव अधिकार दिवस मनाया जाता है। यह हमें याद दिलाता है कि समाज का हर व्यक्ति सम्मान, स्वतंत्रता और समानता का बराबर का अधिकार रखता है। चाहे उनकी पृष्ठभूमि, जाति या विश्वास कुछ भी हो।उन्होंने मौजूद महिलाओं को परिवार और समाज को समृद्ध और शिक्षित बनाने की दिशा में सकारात्मक पहल करने की अपील की।
मौके पर एडीजे प्रथम मनोज कुमार तिवारी, स्पेशल जज एक्साइज द्वितीय संतोष कुमार गुप्ता, एडीजे षष्ठम अजय कुमार, एडीजे द्वितीय संजय कुमार राय, स्पेशल जज एक्साइज वन राजीव रंजन सिंह, सीजेएम अमरेंद्र प्रसाद आदि ने भी उपस्थित महिलाओं को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटों देकर सम्मानित किया।संतोष कुमार गुप्ता, स्पेशल जज एक्साइज-2, अजय कुमार, एडीजे-6, संजय कुमार राय, एडीजे-2, राजीव रंजन सिंह, स्पेशल जज एक्साइज-1 व अमरेन्द प्रसाद, सीजेएम, अररिया ने भी उपस्थित महिलाओं को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटों देकर सम्मानित किया।