पूर्णिया। पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आज लोकसभा के प्रश्नकाल के दौरान रेलवे कनेक्टिविटी और कोरोना के समय बंद की गई पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन को फिर से शुरू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बाद बिहार में एक भी पैसेंजर ट्रेन पुनः चालू नहीं की गई है।
सांसद ने कहा कि बिहार के कोसी-सीमांचल क्षेत्र, जो हर साल बाढ़ की चपेट में आता है, वहां रेलवे कनेक्टिविटी बेहद सीमित है। उन्होंने विशेष रूप से कुर्सेला-बिहारीगंज-भीमनगर, शिवहर-सीतामढ़ी, और बोधगया-राजगीर-वैशाली जैसी महत्वपूर्ण रेलवे परियोजनाओं का जिक्र किया, जिन पर अभी तक कार्य शुरू नहीं हुआ है।
सांसद ने बताया कि कुर्सेला-बिहारीगंज-भीमनगर रेल परियोजना के लिए घोषित 190 करोड़ रुपये अब तक जारी नहीं किए गए हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि इन रेल लाइनों पर कार्य तुरंत शुरू किया जाए, क्योंकि बिहार का आधार पर्यटन और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का विकास है।
रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने सांसद पप्पू यादव की बातों को गंभीरता से सुनते हुए उनकी रेलवे के क्षेत्र में गहरी समझ की सराहना की। मंत्री ने कहा, “आप रेलवे के अच्छे जानकार हैं। कृपया और भी बेहतर सुझाव दें। हम आपके साथ मिलकर बिहार को मजबूत और सशक्त बनाएंगे।”