रांची। आजसू छात्र संगठन के प्रदेश महासचिव विशाल कुमार महतो ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने रविवार को पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी। विशाल महतो धनबाद के रहनेवाले हैं। उन्होंने पत्र में लिखा कि मैं विगत 11 वर्षों से आजसू पार्टी के एक कार्यकर्ता के रूप में नि:स्वार्थ भाव से कार्य करता रहा हूं। मैंने वर्ष 2016 में विनोबा भावे विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में पीके रॉय महाविद्यालय के छात्र संघ सचिव पद पर जीत हासिल की। इसके बाद मुझे आजसू छात्र संघ का नेतृत्व करते हुए विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने का मौका मिला।
उन्होंने आगे कहा कि मैं एक आम कार्यकर्ता के रूप में आजसू छात्र संघ से जुड़ा था, जिसके बाद मुझे कॉलेज अध्यक्ष, विश्वविद्यालय अध्यक्ष एवं प्रदेश महासचिव जैसे पदों का दायित्व मिला, जिसे मैं नि:स्वार्थ भाव से इमानदारी से अपनी क्षमता अनुसार निर्वहन किया। लेकिन आज मैं अपने व्यक्तिगत कारणों से अपने दायित्वों से मुक्त होना चाहता हूं। इसलिए मैं भारी मन से अपने सभी पदों एवं प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं।
बता दें कि 14 दिसंबर को भी आजसू युवा विंग के राज्य संयोजक डॉ लाल मनीषनाथ शाहदेव ने पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा कि मैं व्यक्तिगत कारणों से आजसू पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। विगत 20 सालों से पार्टी और पार्टी के सभी लोगों ने अपार प्यार और सहयोग दिया, इसके लिए मैं सभी को हृदय से धन्यवाद देता हूं। साथ ही पार्टी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये दोनों ही नेताओं ने विधानसभा चुनाव में आजसू पार्टी की करारी हार और पार्टी में एकतरफा लिये जा रहे निर्णय से आहत होकर आजसू से इस्तीफा दिया है।