भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलीहातु से शुरू ‘हम चलें गांव की ओर’ कार्यक्रम के तहत गुरुवार को चाईबासा में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने लगभग 10 किमी लंबी पदयात्रा निकाली. इस पदयात्रा का नेतृत्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने किया.
पदयात्रा के बारे में जानकारी देते हुए एसटी-एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राम कुमार पाहन ने कहा कि मोदी और रघुवर सरकार के सभी योजनाओं को लेकर हम गांव की ओर जा रहे हैं ताकि दूर-दराज के गांवों में रहने वाले लोगों को यह जानकारी हो कि भाजपा की सरकार सभी के लिए कौन-कौन सी योजना पिछले तीन साल से चला रही है और लोग उसका लाभ किस तरह से ले रहे हैं और ले सकते हैं.
इस दौराना एसटी-एससी मोर्चा के उपाध्यक्ष समीर उरावं ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष भाजपा सरकार की विकास से घबरा गई है. इसलिए पत्थरगडी के माध्यम से जनता को गुमराह करने में जुटी है और हम जनता के बीच भाजपा सरकार की योजनाओं को लेकर जा रहे हैं.
पदयात्रा में भाजपा एसटी-एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राम कुमार पाहन, उपाध्यक्ष समीर उरांव और राज्य अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष अशोक षाडंगी भी मौजूद रहे. भाजपा कार्यालय से पदयात्रा के निकलने के दौरान रास्ते में करगिल शहीद राम भगवान केरकेट्टा, भाजपा के पूर्व दिवंगत विधायक राधे सुम्बुरूई, शहीद स्मारक और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया गया.