EPA चरमपंथियों ने अल-आरिश के क़रीब अल-रावदा की एक मस्जिद पर हमला किया.
मिस्र के उत्तरी प्रांत सिनाई में एक मस्जिद पर संदिग्ध चरमपंथी हमला हुआ है.
सरकारी न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक, इस हमले में कम से कम 184 लोग मारे गए हैं, जबकि 80 लोग घायल हुए हैं.
स्थानीय ख़बरों के अनुसार, संदिग्ध चरमपंथियों ने मस्जिद में पहले बम से हमला किया और फिर गोलीबारी की.
समाचार एजेंसी एपी ने स्थानीय पुलिस के हवाले से कहा है कि चार गाड़ियों में सवार होकर आए हथियारबंद लोगों ने नमाज पढ़ रहे लोगों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं.
प्रत्यक्षदर्शियों ने मिस्र की मीडिया को बताया कि शुक्रवार नमाज के दौरान अल-आरिश के क़रीब अल-रावदा की एक मस्जिद में ये घटना घटी.
एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसा लगता है कि चरमपंथियों के निशाने पर सुरक्षा बलों के समर्थक थे, जो मस्जिद में नमाज पढ़ रहे थे.
मिस्र के एक टीवी चैनल एस्ट्रा न्यूज़ टीवी के अनुसार, राष्ट्रपति अब्दुल फ़तह अल-सीसी ने सुरक्षा अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई है.
हमले की किसी ने अभी तक कोई ज़िम्मेदारी नहीं ली है.
इसके कुछ हफ़्ते पहले सिनाई में ही मिस्र के सैनिकों पर एक बड़ा चरमपंथी हमला हुआ था.
मिस्र इस इलाके में इस्लामी चरपमंथ से जूझ रहा है.
साल 2013 में तत्कालीन राष्ट्रपति मोहम्मद मोर्सी के हटाए जाने के बाद इस इलाके में चरमपंथी हमले बढ़े हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)