देश का वित्तीय घाटा वित्त वर्ष 2017-18 की अप्रैल-अक्टूबर अवधि में पूरे वर्ष के बजटीय लक्ष्य के 96.1 फीसदी तक पहुंच चुका है। भारत के महालेखा नियंत्रक की तरफ से गुरुवार को जारी आंकड़ों से पता चला है कि अप्रैल-अक्टूबर की अवधि में सरकार ने कुल 6,33,617 करोड़ रुपये कर राजस्व हासिल किए।
Previous Articleबल्क डिपॉजिट पर SBI ने बढ़ाई ब्याज दरें
Next Article कच्चे तेल की कीमत 61.60 डॉलर प्रति बैरल
Related Posts
Add A Comment