नई दिल्ली। उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आवक के मुकाबले स्टॉकिस्टों की लिवाली उभरने से दिल्ली के थोक अनाज बाजार में आज चावल बासमती की कीमत में 200 रुपए प्रति क्विन्टल तक की तेजी आई। उपभोक्ता उद्योगों के उठाव बढ़ने से बाजरा की कीमत में तेजी आई।
बाजार सूत्रों ने कहा कि उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आवक के मुकाबले स्टॉकिस्टों की ताजा लिवाली तथा चावल मिलों की कुछ पूछताछ के कारण मुख्यत चावल बासमती की कीमत में तेजी आई। वहीं मामूली सौदों के बीच सीमित दायरे में घट बढ़ के बाद दिल्ली के थोक दलहन बाजार में आज स्थिरता का रुख दिखाई दिया और दलहन कीमतें लगभग पूर्वस्तर पर बंद हुई।
बाजार सूत्रों ने कहा कि बाजार में पर्याप्त स्टॉक के मुकाबले छिटपुट मांग के कारण मुख्यत दलहन कीमतें अपरिवर्तित रहीं। दिल्ली के थोक चीनी बाजार में आज चीनी कीमतों में स्थिरता का रुख दिखाई दिया और कीमतें लगभग पूर्वस्तर पर ही बंद हुई। बाजार सूत्रों ने कहा कि पर्याप्त स्टॉक होने के मुकाबले छिटपुट मांग के कारण मुख्यत चीनी कीमतें पूर्वस्तर पर ही बंद हुई।