रांची। झारखंड में बिजली की दरें 30 पैसे प्रति यूनिट बढ़ा दी गई हैं। बिजली नियामक आयोग ने नई दरों की घोषणा कर दी है, जो 1 मई से लागू होंगी। शहरी क्षेत्रों में घरेलू उपभोक्ताओं के लिए अभी तक प्रति यूनिट दर 6.65 रुपये थी, जिसे बढ़ाकर 6.95 रुपये कर दिया गया है। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में यह दर 6.30 रुपये से बढ़ाकर 6.60 रुपये प्रति यूनिट तय की गई है।
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए दरों में 2 रुपये प्रति यूनिट तक की बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था। शहरी उपभोक्ताओं के लिए 6.65 रुपये से बढ़ाकर 8.65 रुपये प्रति यूनिट और 100 यूनिट से ज्यादा खपत पर 200 रुपये मासिक फिक्स चार्ज लगाने की सिफारिश की गई थी। आयोग ने मार्च में जन सुनवाई के बाद संशोधित दरें तय की हैं।