जौनपुर। उमानाथ सिंह हायर सेकेंड्री स्कूल की छात्रा तेजस्वी सिंह ने सीबीएसई के मंगलवार को 12वीं के घोषित रिजल्ट में 99.4 प्रतिशत अंक पाकर जनपद की टॉपर बनी। उनकी सफलता से पूरे विद्यालय परिवार में खुशी का माहाैल है। रामपुर थाना क्षेत्र के सरायडीह गांव निवासी दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता अमित कुमार सिंह एडवोकेट शहर के रूहट्टा मुहल्ले में परिवार के साथ रहते हैं। अमित की पत्नी सुनीता कुमारी बिहार के जमुई में जूनियर हाईस्कूल में अध्यापिका है। इनकी दो संतान है।
बड़ी बेटी तेजस्वी सिंह इंटर की तथा पुत्र सिद्धांत सिंह हाइस्कूल में था। तेजस्वी सिंह के परिणाम की खबर सुनते ही परिवार में खुशी व्याप्त हो गयी। सभी ने तेजस्वी को मिठाई खिलाकर बधाई व शुभकामनाएं दिया। स्कूल की तरफ से तेजस्वी को प्रधानचार्य डॉ. ब्रूनो डी नाजरेथ,उप प्रधानचार्य कृष्णा यादव आदि ने मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दिया। प्रबन्धक शिवेंद्र प्रताप सिंह ने तेजस्वी सिंह के इस सफलता पर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।