रांची। ट्रेड यूनियनों और किसान संगठनों की ओर से चार लेबर कोड और किसान एवं मजदूरों की 17 सूत्री मांगों को लेकर 20 मई को देशव्यापी हड़ताल किया जाएगा। हड़ताल के संबंध में सीटू के राज्य सचिव विश्वजीत डे ने मंगलवार को बताया कि झारखंड में हडताल से सबसे अधिक प्रभाव खनन क्षेत्र पर पडेगा।
इसके अलावा स्कूलों में चलनेवाले मिड डे मील, बैंक, बीमा, स्टील और आंगनबाडी केंद्रों की सेवाएं भी प्रभावित होंगी। वहीं हडताल के समर्थन में राज्य के वामदल भी दो घंटे का चक्का जाम करेंगे। इस संबंध में वामदलों ने जिला स्तर पर 15 मई से 19 मई तक संयुक्त नुक्कड़ सभा करने, पर्चा छाप कर वितरित करने तथा 19 मई को मशाल जुलूस निकालने का निर्णय लिया है।
हडताल के समर्थन में वामदल के नेता और कार्यकर्ता-हड़ताल के दिन 20 मई की सुबह 10 बजे से 12 बजे तक दो घंटे का चक्का जाम कर गिरफ्तारियांं देंगे।