कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक बार फिर अपने अनोखे और सांस्कृतिक अंदाज़ से सबका ध्यान खींचा। पहले दिन उन्होंने सफेद साड़ी और मांग में सिंदूर लगाकर भारतीय पारंपरिकता को गर्व से प्रस्तुत किया। लेकिन असली चर्चा का विषय बना उनका दूसरा दिन, जब उन्होंने एक शानदार गाउन पहना, जिस पर भगवद गीता का एक श्लोक उकेरा गया था।
ऐश्वर्या की ड्रेस को लेकर चर्चाकान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय बच्चन जब अपने शानदार अंदाज़ में पहुंचीं, तो अगले ही दिन उनके आउटफिट डिज़ाइनर गौरव गुप्ता ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट साझा की। इस पोस्ट में उन्होंने ऐश्वर्या की ड्रेस के पीछे की सोच और डिज़ाइन की बारीकियों का ज़िक्र किया। खास बात यह रही कि ऐश्वर्या के गाउन पर भगवद गीता का एक प्रेरणादायक श्लोक उकेरा गया था। श्लोक के ज़रिए न सिर्फ़ आध्यात्मिकता और भारतीय दर्शन को सम्मान मिला, बल्कि ऐश्वर्या ने एक बार फिर ग्लोबल मंच पर भारतीय संस्कृति की गरिमा को बख़ूबी पेश किया। उनके इस पारंपरिक मॉडर्न लुक ने यह साफ़ कर दिया कि फैशन और संस्कृति एक साथ कैसे आगे बढ़ सकते हैं।
ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक बार फिर अपनी शाही मौजूदगी से सभी का ध्यान खींच लिया। वह गौरव गुप्ता द्वारा डिज़ाइन की गई खास कस्टम कॉउचर ड्रेस में नज़र आईं, जिसे ‘हेरिस ऑफ क्लैम’ थीम पर तैयार किया गया था। इस खास आउटफिट की सबसे आकर्षक बात थी उसका ब्रोकेड केप, जिस पर बारीकी से सोने और चांदी के धागों से कढ़ाई की गई थी, जो पारंपरिक भारतीय शिल्पकला का शानदार उदाहरण पेश करता है। इस मौके पर ऐश्वर्या के साथ उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी मौजूद रहीं, जिन्होंने अपनी मां के इस खास लम्हे को और भी खास बना दिया। कुल मिलाकर, ऐश्वर्या ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह सिर्फ एक अभिनेत्री ही नहीं, बल्कि भारतीय सौंदर्य और परंपरा की ग्लोबल एंबेसडर भी हैं।