पलामू । जिले के पांडू प्रखंड क्षेत्र के कजरूखुर्द गांव में बुधवार सुबह एक हादसे में छह वर्षीय मासूम की नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान इंदल सिंह के रूप में हुई है, जो अजित सिंह का पुत्र था।
मिली जानकारी के अनुसार इंदल सिंह अपने दोस्तों के साथ गांव के पास बह रही बांकी नदी में नहाने गया था। नहाने के दौरान गहराई का अंदाज़ा न लग पाने के कारण वह पानी में डूबने लगा और बहते हुए लगभग एक किलोमीटर दूर चला गया। गांव के ही एक व्यक्ति की नजर उस पर पड़ी, तो तत्काल उसे पानी से बाहर निकाला गया और पांडू स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में शोक की लहर है।
सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
इस हादसे ने एक बार फिर बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पांडू पुलिस ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने छोटे बच्चों को नदी-नालों के पास न जाने दें और विशेष निगरानी रखें, ताकि इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके।