पलामू। उपायुक्त समीरा एस की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय स्थित सभागार में स्वास्थ्य विभाग की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने एक-एक कर स्वास्थ्य विभाग के अलग-अलग सूचकांकों की समीक्षा की। उपायुक्त ने गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण, समय पर करने, आयरन की गोली देने, संस्थागत प्रसव और होम डिलीवरी, टीवी, वीएचएनडी कार्यक्रम की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया।
संस्थागत डिलीवरी की समीक्षा के दौरान उन्होंने पाया कि पिछले माह की तुलना में इस माह आंकड़ों में सुधार हुआ है। जुलाई माह में 79 प्रतिशत था, जबकि अगस्त में यह बढ़कर 86 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने इसमें और बढ़ोतरी लाने का निर्देश दिया। बैठक में गर्भवती महिलाओं का एएनसी शत प्रतिशत करने का निर्देश दिया गया।
डीसी ने कहा कि आमजनों की ओर से विभिन्न सीएचसी की ओर से सामान्य मामलों को लेकर भी एमएमसीएच रेफर किये जाने की शिकायतें आ रहीं है। उन्होंने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों से बगैर उचित कार्यों के एमएमसीएच में मरीजों को रेफर करने से बचने की सलाह दी। उन्होंने सभी सीएचसी में ओपीडी को बढ़ावा देने और रेफरल सिस्टम को कम करने की दिशा में कार्य करने की बात कही।
वहीं बर्थ डोज़ इम्यूनाइजेशन की समीक्षा के दौरान चैनपुर, हुसैनाबाद और पांकी को सुधार लाने के निर्देश दिया गया। आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की समीक्षा में डीसी ने पाया कि जिले में कुल 1907492 लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है इसके विरुद्ध अबतक 883677 लाभुकों का ही कार्ड बन गया है जो 46 प्रतिशत है। उन्होंने कार्ड बनाने में कहां और किस स्तर पर समस्याएं आ रही हैं उसके कारणों की समीक्षा की।
उन्होंने सभी को पीवीटीजी क्षेत्रों में लगाए जाने वाले कैम्पों में अधिकाधिक कार्ड बनाने पर बल दिया। बैठक में डेंगू, मलेरिया और अन्य मौसमी संक्रामक बीमारियों की रोकथाम और उपचार पर भी विशेष चर्चा हुई। इसी तरह उन्होंने एएनसी रजिस्ट्रेशन फैमिली प्लानिंग, जन्म लेने वाले बच्चों के सभी आवश्यक टीकाकरण, इम्यूनाइजेशन, फैमिली प्लानिंग, ट्यूबरक्लोसिस रिपोर्ट, सिकल सेल स्क्रीनिंग स्टेटस, अर्बन हेल्थ, मुख्यमंत्री असाध्य रोग, गंभीर बीमारी योजना की भी समीक्षा की। मौके पर डीआरसीएचओ डॉ अवधेश, बीपीएम, बीपीएम, बीएएम, बीडीएम सहित विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी उपस्थित थे।