रांची। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं झारखंड कांग्रेस के सह प्रभारी डॉ सिरिवेला प्रसाद 16 सितंबर से झारखंड के तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। वह 16 सितंबर को विजयवाड़ा से प्रस्थान कर रांची पहुंचेंगे, जहां वे विश्राम करेंगे। वह 17 सितंबर को चाइबासा, चक्रधरपुर और जमशेदपुर के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे चाइबासा नगर परिषद, चक्रधरपुर नगर परिषद की चयन समितियों, यूएलबी पर्यवेक्षकों, वार्ड अध्यक्षों और नगर परिषद के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। 17 सितंबर की रात्रि वे जमशेदपुर में विश्राम करेंगे।
18 सितंबर को डॉ सिरिवेला प्रसाद चाकुलिया और जुगसलाई का दौरा करेंगे, जहां वे नगर पंचायत और नगर परिषद की चयन समितियों, यूएलबी पर्यवेक्षकों और स्थानीय नेताओं से संवाद करेंगे। इसके बाद वे जमशेदपुर लौटकर मानगो नगर निगम की चयन समिति और कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके अलावा 19 सितंबर को वे गिरिडीह और 20 सितंबर को सिमडेगा में भी बैठक करेंगे।