बरवाडीह। बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय एवं आसपास के क्षेत्र में बुधवार को निर्माण देव बाबा विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से आयोजित किया गया।विश्वकर्मा पूजा को लेकर रेलवे क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक पूजा पंडाल बनाए गए थे।जिसमें बाबा चौक में रेलवे लोको पायलट संघ द्वारा आकर्षक पूजापंडाल बनाया गया था।लोको रनिंग पायलट संघ द्वारा आयोजित पूजा पंडाल में रेलवे चालकों द्वारा भक्तों के बीच दोपहर में महाप्रसाद खीर का वितरण किया गया।वही रात्रि में प्रसाद का वितरण हुआ।इसको आलावा बाबा चौक रेलवे विद्युत विभाग, कैरेज एंड बेगन,आर ओ एच, सिंगनल विभाग,रेल पथ निर्माण विभाग,कार्य निरीक्षक विभाग समेत रेलवे के अन्य विभाग में भी आकर्षक पूजा पंडाल बना कर बाबा विश्वकर्मा पूजा अर्चना धूम धाम से किया गया था।प्रखंड मुख्यालय ही नहीं आसपास के काफी संख्या में भक्त सभी पूजा पंडालों में देर रात्रि तकभक्तो की पूजा अर्चना व दर्शन को लेकर काफी भीड़ भाड़ रही जिससे बाबा चौक परिसर में मेला जैसा आलम बनी रही।प्रखंड में इसके अलावा बरवाडीह बस स्टैंड संघ, गढ़वाटांड़ आरसीसी बाउंड्री निर्माणकर्ता रिक्की पासवान ,अजीत कुमार गुप्ता द्वारा पूजा पंडाल का निर्माण किया गया था।वही सभी वाहन मालिकों समेत कई इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में भी बाबा विश्वकर्मा की पूजा अर्चना किया गया।पूजा अर्चना के उपरांत सभी पंडालों में प्रसाद का वितरण किया गया।मौसम साफ होने के कारण सभी पूजा पंडाल में बुधवार देर रात्रि तक श्रद्धालुओं की पूजा पंडाल में भीड़ लगी रही।सभी पूजा पंडालों में शांति व्यस्था बनाए रखने के लिए दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात किया गया था।वही गुरुवार देर शाम को कुछ पूजा पंडाल में स्थापित बाबा विश्वकर्मा की प्रतिमा को बाजे गाजे के साथ धूमधाम से विर्सजन किया गया।जबकि कुछ बच्चे प्रतिमा को शुक्रवार को विसर्जन किया जाएगा।