-मुख्यमंत्री ने एसएमएस और सोशल मीडिया पर दी बधाई
रांची। दुर्गा पूजा के मौके पर हेमंत सोरेन सरकार ने महिलाओं के लिए खास तोहफा तैयार किया है। राज्य की मंईयां सम्मान योजना के तहत दो महीने की राशि एक साथ जारी की जा रही है। इस योजना के तहत प्रत्येक लाभुक महिला को कुल 5,000 रुपये सीधे बैंक खाते में भेजे जा रहे हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मोबाइल पर एसएमएस के जरिए और अपने सोशल मीडिया पर इस बाबत लिखते हुए बधाई दी है।
पूरे साल में 30 हजार रुपये: हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री द्वारा भेजे एसएमएस कहा गया है कि ‘जोहार! दुर्गा पूजा की खुशियां इस बार होंगी दोगुनी! पिछले एक वर्ष से मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत झारखंड की सभी बहनों के खातों में नियमित रूप से 2500 रुपये की सम्मान राशि पहुंच रही है। मतलब साल के पूरे 30,000 रुपये। यह संभव हुआ है, आप बहनों के अटूट विश्वास और समर्थन से। स्वावलम्बी और सशक्त झारखंड के सपने को साकार करने के लिए हमारी सरकार लगातार बहनों के खातों में यह सम्मान राशि भेज रही है, ताकि उन्हें आर्थिक मजबूती और आत्मनिर्भरता मिले। आप सभी को दुर्गा पूजा की अग्रिम बधाइयां। जय माता दी।’