विजयवाड़ा। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को विजयवाड़ा में भारत संचार निगम (बीएसएनएल) की ओर से आयोजित कार्यक्रम में 4जी सेवाओं का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने दूरसंचार के क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों की सराहना की।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने बीएसएनएल के स्वदेशी 4जी नेटवर्क के उद्घाटन अवसर पर सिर्फ़ रोज़गार के बजाय उत्पाद निर्माण पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की पहल की सराहना की, पेटेंट पर ज़ोर दिया और 2047 तक भारत के वैश्विक नेतृत्व में उभरने की भविष्यवाणी की।
मुख्यमंत्री चंद्रबाबू ने कहा कि अब बीएसएनएल एक शक्तिशाली प्रणाली बन गई है। इसके साथ ही भारतीय अब दुनिया में शक्तिशाली बन गए हैं।अद्भुत नवाचार बड़ी संख्या में आ रहे हैं। उन्हें कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि 4जी 2010 में आया, 5जी 2020 में आया और अब 6जी सेवाएं 2030 में आएंगी। हर दस साल में नए नवाचार जुड़ते जा रहे हैं। बीएसएनएल से और भी नए नवाचार आने चाहिए।
चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि बीएसएनएल की सेवाएं भी अब और व्यापक हो गई हैं। बीएसएनएल की ओर से निजी कंपनियों से प्रतिस्पर्धा करने के लिए बेहतर सेवाएं प्रदान की हैं। भारत अब दूरसंचार उपकरण निर्माण में भी आत्मनिर्भर बन गया है और अब वह इस क्षेत्र में दुनिया के उन चुनिंदा देशों की सूची में शामिल हो गया है, जिनके पास खुद की तकनीक है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में कई सुधार दूरदर्शिता के साथ लाएं हैं। प्रधानमंत्री देश में क्वांटम मिशन लेकर आए हैं। पहली क्वांटम कंप्यूटिंग जनवरी में अमरावती में आएगी। सुरक्षा के लिए क्वांटम कंप्यूटर ज़रूरी है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हम एक निश्चित पद्धति पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सौ से भी अधिक देशों को टीके देने का श्रेय नरेन्द्र मोदी को जाता है। प्रधानमंत्री की अगुवाई में आज हमारा देश बड़े पैमाने पर स्वदेशी वस्तुओं का निर्माण कर रहा है। दुनिया भर के तमाम ऐसे देश हैं, जहां हमारे द्वारा निर्मित उत्पादों का उपयोग किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ओडिशा के झारसुगुड़ा से पूरे देश में स्वदेशी 4जी सेवा का शुभारंभ किया। सरकारी दूरसंचार कंपनी ने 98,000 साइट्स पर नेटवर्क एक्टिवेट कर दिया है, जिससे अब हर राज्य में हाई-स्पीड कनेक्टिविटी मिलेगी। इस कदम के साथ बीएसएनएल ने निजी ऑपरेटर्स की तरह पैन-इंडिया 4जी कवरेज की उपलब्धता हासिल कर ली है।