पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का बिगुल बज चुका है और अब चुनावी माहौल पूरी तरह गर्माने लगा है।विधानसभा चुनाव की तारिखाें का एलान हाेते ही सभी राजनीति दलाें की बैठकाें का दाैर ताबड़ताेड जारी है।सीट बंटवारे काे लेकर क्या दिल्ली और क्या पटना नेताओं ने एक कर दिया है। सभी जगह राजनीति दलाें की बैठक और नेताओं के मान-मनउल में शीर्ष नेता व्यस्त है।10 अक्टूबर काे पहले चरण के नामांकन की तिथि है लेकिन गठबंधन और महागठबंधन दाेनाें में ही सीटाें का बंटवारा अब तक नहीं हुआ।बावजूद इसके सभी राजनीति दल अपनी जीता का दावा ठाेक रहे है।
राजनीति दलाें की बैठक आज भी जारी है। जदयू, भाजपा, राजद और लाेजपा सहित अन्य राजनीति दलाें के कार्यालय में गहमागहमी का माहाैल है।पार्टी कार्यालय में बैठक के बाद बात नहीं बनने पर नेताओं के निजी आवास पर मुलाकात का सिलसिला भी जारी है।गठबंधन की बात करें ताे गठबंधन की बैठकाें से हट कर गुप्त बैठके भी चल रही है।सीट पाने और अपने समथकाें काे टिकट दिलाने के लिए नेता एड़ी चाेटी का जाेर लगा रहे है। राष्ट्रीय पार्टियाें में भाजपा और कांग्रेस की पटना से लेकर दिल्ली तक कई बैठकें हाे चुकी है। मंगलवार काे दिल्ली में चिराग पासवान की पार्टी लाेजपा (रामविलास) के साथ भाजपा की बैठक हुई। लाेजपा आर के प्रमुख चिराग पासवान से बिहार भाजपा चुनाव प्रभारी धमेन्द्र प्रधान और बिहार प्रभारी विनाेद तावड़े ने मुलाकात की, उनके साथ भाजपा नेता मंगल पांडेय भी रहे।दाे दिन पूर्व यानि पांच अक्टूबर काे धमेन्द्रप्रधान ने गठबंधन में शामिल प्रमुख दलाें के तीन शीर्ष नेताओं के साथ बैठक की थी, जिनमें केन्द्रीय पंचायती राज मंत्री और जदयू के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह, केन्द्रीय सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री एवं हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी और रालाेमाे प्रमुख उपेन्द्र कुशशाहा से मिले थे।मुलाकात के दाैरान बिहारप्रभारीविनाेदतावड़े, उपमुख्यमंत्री सम्राट चाैधरी और भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा माैजूद थे।
पिछले छह अक्टूबर काे धमेन्द्र प्रधान जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा से उनके आवास पर मिले, जिसमें सीट बंटवारे काे लेकर चर्चा हुई, लेकिन पत्रकाराें से बातचीत में उन्हाेंने इसका खुलासा नहीं किया।इन सब के अलावा धमेन्द्र प्रधान और गृहमंत्री अमित शाह पटना में मुख्यमंत्री एवं जदयू प्रमुख नीतीश कुमार के साथ भी बैठक कर चुके है।
गठबंधन की प्रमुख पार्टी जदयू की बात करते ताे पिछले तीन दिनाें से मुख्यमंत्री आवास पर बैठक जारी है।बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा, जलसंसाधन मंत्री विजय चाैधरी सहित अन्य वरिष्ठ नेता माैजूद रहे। वहीं जदयू कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की अध्यक्षता में प्रकाेष्ट के नेताओं की बैठक में चल रही है।
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन की आज बैठक हुई। बताया जा रहा है कि महागठबंधन में सीट बंटवारे पर अब अंतिम दौर की बातचीत चल रही है। कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने बुधवार को कहा कि सभी दलों के बीच सहमति लगभग बन चुकी है और आज शाम तक सीटों की फाइनल सूची जारी हो सकती है। उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग बहुत ही शांतिपूर्वक और मेलजोल के भाव से तय की गई है। बस एक-दो सीटों पर चर्चा जारी है जो जल्द ही फाइनल हो जाएगी।