पटना। सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र में पटाखा निर्माण के दौरान विस्फोट की घटना हुई। सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच के निर्देश दिए हैं।
मढ़ौरा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि मढ़ौरा थानांतर्गत उलहेनपुर ग्राम में पटाखा निर्माण के क्रम में सिगरेट पीने के कारण एक विस्फोट (ब्लास्ट) की घटना घटित हुई, जिसमें दो व्यक्ति घायल हो गए।
सूचना प्राप्त होते ही वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) मढ़ौरा तथा एसडीपीओ मढ़ौरा द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान भारी मात्रा में पटाखा, पटाखा निर्माण की सामग्री, ज्वलनशील पदार्थ तथा चारकोल की बरामदगी हुई है। घटनास्थल की वैज्ञानिक जांच एफ.एस.एल. टीम द्वारा की गई है।
निरीक्षण के क्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना से जुड़ी सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच करने एवं दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है। इस संबंध में मढ़ौरा थाना पुलिस टीम द्वारा 02 व्यक्तियों को घटना के संबंध में आवश्यक पूछताछ हेतु पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।