धनबाद। उत्तर प्रदेश के मथुरा से धनबाद लाये जा रहे 35 लाख रुपये मूल्य के गहनों को रेलवे सुरक्षा बल धनबाद ने जब्त कर लिया है। इसके साथ ही एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है। सारे गहने चांदी के हैं, जो दो ट्राली बैग, एक पीठ वाला बैग तथा झोले में भरकर धनबाद लाये गये थे। इसमें सेल टैक्स चोरी का मामला सामने आया है। गहने मथुरा के पंचवटी सरस्वती कुंज स्थित नीलम ज्वेलर्स के हैं।
आरपीएफ के धनबाद पोस्ट प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील पांडेय ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि नीलम ज्वेलर्स का छत्रपाल सिंह नामक कर्मचारी आगरा कैंट कोलकाता एक्सप्रेस से यह सारे गहने लेकर धनबाद पहुंचा था। धनबाद स्टेशन पर 15 अगस्त के मद्देनजर आरपीएफ द्वारा विभिन्न ट्रेनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान चार बैग के साथ उतरे छत्रपाल पर आरपीएफ जवानों की नजर पड़ी। शक होने पर उसकी तलाशी ली गयी। तलाशी में 85.139 किलोग्राम चांदी के गहने बरामद हुए। आरपीएफ ने तत्काल इन गहनों से संबंधित कागजातों की मांग छत्रपाल से की। छत्रपाल ने बिल दिखायी, लेकिन शक होने पर सेल टैक्स विभाग के अधिकारियों को खबर दी गयी। आरपीएफ ने हिरासत में लिये गये छत्रपाल से पूछताछ की। उन्होंने माना कि यह कोई स्मगलिंग के गहने नहीं हैं। जो बिल छत्रपाल ने दिया है, वह असली हैं, बस इ-वेब बिल नहीं रहने के कारण गहना जब्त किया गया है। सूचना पर आइबी, सेल टैक्स विभाग के सहायक आयुक्त आरके राय और राज्य के पदाधिकारी डीएन राय आरपीएफ थाना धनबाद पहुंचे। बिल और मामले की जांच की। राय ने बताया कि 50 हजार से अधिक के गहने की ट्रांसपोर्टिंग करने के लिए इ-वे बिल की आवश्यकता होती है।
छत्रपाल सिंह के पास ई-वे बिल नहीं पाया गया है। इस कारण सारे गहने को जब्त कर लिया गया है। अब विभागीय कार्रवाई के बाद नीलम ज्वेलर्स से टैक्स के साथ-साथ पेनाल्टी वसूल की जायेगी। सेल टैक्स अधिकारी के अनुसार लगभग दो लाख रुपये की टैक्स चोरी का मामला बन सकता है।