रांची। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दो सितंबर को दही-हांडी प्रतियोगिता एवं भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा। उक्त बातें शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति के अध्यक्ष संजय सेठ ने प्रेस वार्ता कर दी। संजय सेठ ने बताया कि इस प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में प्रथम विजेता को 71 हजार रुपये, द्वितीय 31 हजार रुपये एवं 21 हजार रुपये तृतीय पुरस्कार के रूप में दिया जायेगा। वहीं महिला वर्ग में प्रथम विजेता को 41 हजार रुपये प्रोत्साहन पुरस्कार राशि एवं द्वितीय को 21 हजार रुपये पुरस्कार राशि दी जायेगी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले गोविंदाओं की उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। महोत्सव के अध्यक्ष ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्यक्रम का आयोजन अल्बर्ट एक्का चौक पर किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रघुवर दास होंगे। इस अवसर पर भजन संध्या का भी आयोजन किया जायेगा। साथ ही कोलकााा और बनारस के कलाकारों के द्वारा नृत्य का मंचन किया जायेगा। प्रेस वार्ता के दौरान महोत्सव के मुख्य संरक्षक नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, संरक्षक अजय मारू, मुकेश काबरा, कुणाल आजमानी, संजय जयसवाल, पूनम आनंद, बबलू मुंडा, फूलचंद तिर्की, राजेंद्र केडिया, चंद्रकांत रायपत, सुबोध सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर होगी दही-हांडी प्रतियोगिता
Previous Articleचांदी के 35 लाख के गहने बरामद, एक हिरासत में
Next Article ‘बोल बम’ के जयकारे से गूंजा महुआडांड़
Related Posts
Add A Comment