गुमला। करंट की चपेट में आने से 55 वर्षीय मैनेजर साहू की मौत हो गयी। इससे नाराज ग्रामीणों ने रांची-गुमला मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। गुमला थाना के भरदा गांव के निवासी 55 वर्षीय मैनेजर साहू की शनिवार की सुबह 33 हजार वोल्ट के बिजली तार की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। मृतक बीएसएफ से सेवानिवृत्त हुआ था। सेवानिवृत्ति के बाद अपने घर पर रहकर खेती बाड़ी का काम करता था। इस घटना के बाद ग्रामीण बिजली विभाग के दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई और मृतक की पत्नी को अनुकंपा पर नौकरी तथा उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। मृतक के परिजनों ने बताया कि कि उनकी भंडारिया नदी के समीप खेत में 6 फीट ऊपर से 33000 वोल्ट का बिजली का तार काफी समय से झूल रहा था। इसकी सूचना मृतक द्वारा बिजली विभाग के अधिकारियों को लिखित देते हुुुए इसे ठीक करने का अनुरोध किया गया था। लेकिन विभाग के अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। परिजनों ने बताया कि सुबह में मृतक भंडरिया नदी के समीप अपने खेत में फसल पटवन करने के लिए गया था। इसी दौरान अचानक तार के नीचे खड़ा होने से हाइ वोल्टेज के तार ने उसे अपनी ओर खींच लिया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। वहीं, सड़क जाम की सूचना पाकर दोपहर सिसई थाना प्रभारी जाम स्थल पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण उनकी बात न मानते हुए सड़क जाम हटाने को तैयार नहीं हुए। जाम के कारण सड़क के दोनों ओर काफी संख्या में छोटे- बड़े का मालवाहक वाहनों की कतरा लगी रही। देर शाम गुमला से प्रखंड विकास पदाधिकारी शंकर उरांव और सीओ महेंद्र भगत जाम स्थल पर ग्रामीणों से बातचीत करते रहे। हालांकि समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम जारी था। ग्रामीण अपनी मांग मनवाने के लिए अड़े हुए थे। ग्रामीण इस दुर्घटना को सीधे सीधे विभागीय लापरवाही बता रहे हैं।