
इचाक। सिझुआ बिरहोर टांडा में छत गिरने से बिरहोर दंपति की मौत हो गयी। घटना मंगलवार की दोपहर तीन बजे की है। बिरहोर दंपति कल्याण विभाग द्वारा बनाये जा रहे आवास की अग्रिम राशि लेने प्रखंड मुख्यालय गया था। बिरहोर दंपति थोड़ी देर विश्राम करने के लिए प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन में ठहरा था। अचानक छत गिरने से बिनोद बिरहोर (30 वर्ष) और पत्नी अंजलि बिरहोरिन (26 वर्ष) की मौत हो गयी, जबकि ढाई वर्षीय निशा बिरहोर बाल-बाल बच गयी। घटना की सूचना मिलते ही मुखिया अंजना मेहता, विधायक प्रतिनिधि रंजीत मेहता, उपप्रमुख चंद्रदेव प्रसाद मेहता, बीडीओ उषा मिंज, थाना प्रभारी अकील अहमद, सीआइ सीताराम मेहता, बीपीएम चंद्रधारी प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।
मौत के बाद संवेदनशील हुए प्रशासनिक अधिकारी : बिरहोर दंपति की मौत के बाद प्रशासनिक अधिकारी संवेदनशील हुए और फौरन घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल पर मौजूद प्रतिनिधियों ने बताया कि जिस तरह से प्रशासनिक अधिकारी अभी संवेदनशील हुए हैं, यह पहले होते, तो बिरहोर दंपति के आवास निर्माण की राशि निर्माणाधीन स्थल पर पहुंचाया जाती, तो घटना टल सकती थी। घटनास्थल पर से बीडीओ उषा मिंज ने घटना की जानकारी डीसी कोे मोबाइल पर दी। डीसी ने क्षतिग्रस्त भवन को तत्काल तोड़वाने का निर्देश दिया। डीसी ने कहा कि अनाथ बच्ची और मृतक के वृद्ध माता-पिता के लिए सरकारी नियमानुसार सहयोग किया जायेगा।