कोडरमा। जयनगर थाना क्षेत्र के तिलोकरी बालू घाट से अवैध रूप से बालू का उठाव कर रहे तीन बालू माफिया को मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। बंधक बनाए जाने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। मौके से 18 ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। पकड़े गए बालू माफिया कुख्यात अपराधी सुरेंद्र साव गिरोह के सदस्य बताए जा रहे हैं।
15 सितंबर तक बालू उठाव पर है रोक
झारखंड में 15 सितंबर तक नदी घाटों से बालू उठाव पर रोक लगी है। इसके बावजूद पिछले कई दिनों से बालू माफिया जयनगर प्रखंड के तिलोकरी बालू घाट से अवैध रूप से बालू का उठाव कर रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि ये यहां से बालू उठाकर कहीं और डंप करते थे और फिर वहां से ट्रकों के जरिए बिहार और अन्य राज्यों में भेजते थे।