इस दुनिया में कई ऐसे भी लोग हैं जिन्हे नींद नहीं आती चाहे वो टेंशन के कारण हो या कोई बीमारी हो। ऐसे लोग कितनी भी कोशिश कर ले लेकिन वो चैन की नींद नहीं सो पाते हैं और कुछ लोग को नींद बहुत प्यारी होती है। अगर नींद में गलती से भी किसी ने तंग कर दिया फिर तो इंसान का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। अब ऐसे लोगों ने के लिए ही नासा ने एक नया एक्सपेरिमेंट किया है।
नासा ने बनाया एक स्पेशल तकिया: इस तकिए की और कई सारी खासियत हैं जिसके बारे में हम आपको बता रहे हैं। ये तकिया ना सिर्फ नींद लाने में मदद करेगा बल्कि ये गर्मी के मौसम में आप पसीना भी सोखेगा। नासा ने फिलहाल ये तकिया अंतरिक्ष यात्रियों के लिए बनाया है लेकिन अगर ये सफल हुआ तो कुछ ही सालों में आम लोगों के लिए भी उपलब्ध हो जाएगा।
जानें खासियत: ये तकिया दो तरह का है। पहले का नाम हिब्र है जिसमें पसीना सोखने वाले फॉर्म का इस्तेमाल किया गया है। वहीं दूसरे तकिये का नाम है जीक जिसमें स्लीप सेंसर, स्पीकर और वाइब्रेटर दिया गया है। इस तकिये की ये खासियत है कि ये तेज खर्राटे लेने पर इंसान को धीरे से जगा देगा। हिब्र तकिए की कीमत 99 डॉलर यानी करीब 7100 रुपए रखी गई है। वहीं जीक की कीमत 200 डॉलर यानी करीब 14 हजार रुपए तय की है।